रचनाकार: अभिलाष
विशेष नोट : यह गीत एन. चंद्रा की हिन्दी फिल्म 'अंकुश' में, कुलदीप सिंह द्वारा तैयार की गई धुन पर पूर्णिमा (पुराना नाम - सुषमा श्रेष्ठ) और पुष्पा पागधरे ने स्वरबद्ध किया...
इतनी शक्ति हमें देना दाता, मन का विश्वास कमज़ोर हो न,
हम चलें नेक रस्ते पे हमसे, भूलकर भी कोई भूल हो न...
हर तरफ़ ज़ुल्म है, बेबसी है, सहमा सहमा-सा हर आदमी है,
पाप का बोझ बढ़ता ही जाए, जाने कैसे ये धरती थमी है,
बोझ ममता का तू ये उठा ले, तेरी रचना का ये अंत हो न...
हम चलें नेक रस्ते पे हमसे, भूलकर भी कोई भूल हो न...
दूर अज्ञान के हों अंधेरे, तू हमें ज्ञान की रोशनी दे,
हर बुराई से बचते रहें हम, जितनी भी दे भली ज़िन्दग़ी दे,
बैर हो न, किसी का किसी से, भावना मन में बदले की हो न...
हम चलें नेक रस्ते पे हमसे, भूलकर भी कोई भूल हो न...
हम न सोचें, हमें क्या मिला है, हम ये सोचें, किया क्या है अर्पण,
फूल खुशियों के बांटें सभी को, सबका जीवन ही बन जाए मधुबन,
अपनी करुणा का जल तू बहाकर, करदे पावन हरेक मन का कोना...
हम चलें नेक रस्ते पे हमसे, भूलकर भी कोई भूल हो न...
हम अंधेरे में हैं रोशनी दे, खो न दें खुद को ही दुश्मनी से,
हम सज़ा पाएं अपने किए की, मौत भी हो तो सह लें खुशी से,
कल जो गुज़रा है, फिर से न गुज़रे, आने वाला वो कल ऐसा हो न...
हम चलें नेक रस्ते पे हमसे, भूलकर भी कोई भूल हो न...
इतनी शक्ति हमें देना दाता, मन का विश्वास कमज़ोर हो न,
हम चलें नेक रस्ते पे हमसे, भूलकर भी कोई भूल हो न...
बचपन से ही कविताओं का शौकीन रहा हूं, व नानी, मां, मौसियों के संस्कृत श्लोक व भजन भी सुनता था... कुछ का अनुवाद भी किया है... वैसे यहां अनेक रचनाएं मौजूद हैं, जिनमें कुछ के बोल मार्मिक हैं, कुछ हमें गुदगुदाते हैं... और हां, यहां प्रकाशित प्रत्येक रचना के कॉपीराइट उसके रचयिता या प्रकाशक के पास ही हैं... उन्हें श्रेय देकर ही इन रचनाओं को प्रकाशित कर रहा हूं, परंतु यदि किसी को आपत्ति हो तो कृपया vivek.rastogi.2004@gmail.com पर सूचना दें, रचना को तुरंत हटा लिया जाएगा...
Friday, December 12, 2008
इतनी शक्ति हमें देना दाता... (फिल्मी प्रार्थना)
कीवर्ड अथवा लेबल
Hindi Film Song Lyrics,
Hindi Lyrics,
Penned by Vivek Rastogi,
Songs Lyrics,
Vivek Rastogi,
Vivek Rastogi Poems,
अंकुश,
इतनी शक्ति हमें देना दाता,
काव्य संकलन,
फिल्मी गीत,
भजन एवं प्रार्थनाएं,
विवेक रस्तोगी,
विवेक रस्तोगी की कलम से,
विवेक रस्तोगी की कविताएं,
हिन्दी फिल्मी गीतों के बोल,
हिन्दी फिल्मों से
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment