Wednesday, May 13, 2009

मेरी मां - तारे ज़मीन पर

विशेष नोट : हाल ही में फेसबुक पर 'मुझे प्यार है अपनी मां से...' शीर्षक से एक पेज बनाया था, जिसमें मां, मातृत्व और ममता से जुड़ी कुछ कविताएं, चित्र और वीडियो आदि संजोए हैं... उसी कड़ी में यह गीत भी शामिल था, सो, अपने ब्लॉग के पाठकों के लिए भी पेश है...

फिल्म : तारे ज़मीन पर
गायक : शंकर महादेवन
गीतकार : प्रसून जोशी
संगीतकार : शंकर महादेवन, एहसान नूरानी, लॉय मेन्डोन्का

मैं कभी बतलाता नहीं,
पर अंधेरे से डरता हूं मैं मां...
यूं तो मैं, दिखलाता नहीं,
तेरी परवाह करता हूं मैं मां...
तुझे सब है पता, है न मां,
तुझे सब है पता, मेरी मां...

भीड़ में यूं न छोड़ो मुझे,
घर लौट के भी आ न पाऊं मां...
भेज न इतना दूर मुझको तू,
याद भी तुझको आ न पाऊं मां...
क्या इतना बुरा, हूं मैं मां...
क्या इतना बुरा, मेरी मां...

जब भी कभी पापा मुझे,
जो ज़ोर से झूला झुलाते हैं मां...
मेरी नज़र ढूंढे तुझे,
सोचूं यही तू आके थामेगी मां...
उनसे मैं यह कहता नहीं,
पर मैं सहम जाता हूं मां...
चेहरे पे आने देता नहीं,
दिल ही दिल में घबराता हूं मां...
तुझे सब है पता, है न मां,
तुझे सब है पता, मेरी मां...

मैं कभी बतलाता नहीं,
पर अंधेरे से डरता हूं मैं मां...
यूं तो मैं, दिखलाता नहीं,
तेरी परवाह करता हूं मैं मां...
तुझे सब है पता, है न मां,
तुझे सब है पता, मेरी मां...

Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...