Friday, May 20, 2011

आई रेल, आई रेल... (रूपचन्द्र शास्त्री 'मयंक')

विशेष नोट : गर्मी की छुट्टियों के दौरान बच्चों को कुछ नया सिखाने के उद्देश्य से कविताकोश.ओआरजी पर आया था, और वहां रूपचन्द्र शास्त्री 'मयंक' जी की लिखी यह कविता मिली... अच्छी लगी, सो, आप लोग भी पढ़ लें...


 धक्का-मुक्की, रेलम-पेल,
आई रेल, आई रेल...

इंजन चलता सबसे आगे,
पीछे-पीछे डिब्बे भागे...

हॉर्न बजाता, धुआं छोड़ता,
पटरी पर यह तेज़ दौड़ता...

जब स्टेशन आ जाता है,
सिग्नल पर रुक जाता है...

जब तक बत्ती लाल रहेगी,
इसकी ज़ीरो चाल रहेगी...

हरा रंग जब हो जाता है,
तब आगे को बढ़ जाता है...

बच्चों को यह बहुत सुहाती,
नानी के घर तक ले जाती...

छुक-छुक करती आती रेल,
आओ मिलकर खेलें खेल...

धक्का-मुक्की, रेलम-पेल,
आई रेल, आई रेल...

कोई दीवाना कहता है... (डॉ कुमार विश्वास)

विशेष नोट : कुछ दिन पहले मैंने आज के दौर के अपने पसंदीदा कवि कुमार विश्वास की एक बेहतरीन कविता आप लोगों को पढ़वाई थी... अब आप लोगों के सामने डॉ विश्वास की वह कविता लेकर आया हूं, जिसके लिए वह सबसे ज़्यादा पहचाने जाते हैं... डॉ विश्वास की खुद की वेबसाइट (KumarVishwas.com) के मुताबिक 10 फरवरी, 1970 को पिलखुआ, जिला ग़ाज़ियाबाद, उत्तर प्रदेश में जन्मे कुमार की चर्चित कृतियों में 'कोई दीवाना कहता है' (कविता संग्रह, 2007) के अतिरिक्त 'इक पगली लड़की के बिन' (कविता संग्रह, 1995) तो शामिल है ही, हिन्दी भाषा की अनेक पत्रिकाओं में उनकी अन्य कविताएं भी प्रकाशित हुई हैं, तथा वह देश के प्रतिष्ठित शिक्षण संस्थानों, जैसे आईआईएम, आईआईटी, एनआईटी और अग्रणी विश्वविद्यालयों के सर्वाधिक लोकप्रिय कवि कहलाते हैं। डॉ विश्वास आजकल कई फिल्मों में गीत, पटकथा और कहानी-लेखन का काम कर रहे हैं...

कॉपीराइट नोट : इस कविता के सर्वाधिकार इसके रचयिता डॉ कुमार विश्वास के पास ही हैं, तथा उन्हें श्रेय देते हुए इस कविता को यहां प्रकाशित कर रहा हूं... यदि किसी भी कारण से डॉ विश्वास अथवा / तथा उनकी रचनाओं के प्रकाशक / प्रकाशकों को इस पर आपत्ति हो, तो कृपया vivek.rastogi.2004@gmail.com पर सूचित करें, इसे तुरंत हटा दिया जाएगा...

कोई दीवाना कहता है, कोई पागल समझता है,
मगर धरती की बेचैनी को, बस बादल समझता है...
मैं तुझसे दूर कैसा हूं, तू मुझसे दूर कैसी है,
ये तेरा दिल समझता है, या मेरा दिल समझता है...

मोहब्बत एक अहसासों की, पावन-सी कहानी है,
कभी कबिरा दीवाना था, कभी मीरा दीवानी है...
यहां सब लोग कहते हैं, मेरी आंखों में आंसू हैं,
जो तू समझे तो मोती है, जो न समझे तो पानी है...

समन्दर पीर का अन्दर है, लेकिन रो नहीं सकता,
यह आंसू प्यार का मोती है, इसको खो नहीं सकता...
मेरी चाहत को दुल्हन, तू बना लेना, मगर सुन ले,
जो मेरा हो नहीं पाया, वो तेरा हो नहीं सकता...

भ्रमर कोई कुमुदिनी पर, मचल बैठा तो हंगामा,
हमारे दिल में कोई ख्वाब, पल बैठा तो हंगामा...
अभी तक डूबकर सुनते थे, सब किस्सा मोहब्बत का,
मैं किस्से को हकीक़त में, बदल बैठा तो हंगामा...

Monday, May 09, 2011

लालाजी, लालाजी, एक लड्डू दो... (अज्ञात)

विशेष नोट : रविवार, 8 मई, 2011 को बरेली से दिल्ली लौटते वक्त ट्रेन में एक बच्चा मिला, जिसका नाम नोमान है, वह दिल्ली में ही दिलशाद गार्डन के ग्रीनवे स्कूल की पहली क्लास (1 D) में पढ़ता है... उसने रास्ते में एक कविता सुनाई, जो मुझे अपने बच्चों के लिए भी अच्छी लगी, सो, आप लोग भी मुलाहिज़ा फरमाएं...

बच्चा : लालाजी, लालाजी, एक लड्डू दो...

लालाजी : लड्डू चाहिए तो चार आने दो...

बच्चा : लालाजी, लालाजी, पैसे नहीं...

लालाजी : पैसे नहीं, तो लड्डू नहीं...

बच्चा : लालाजी, लालाजी, इक बात कहूं...
बच्चा : आपकी मूंछें बड़ी, प्यारी है...

लालाजी : बेटाजी, बेटाजी, मेरे पास तो आओ...
लालाजी : इक लड्डू छोड़ो, तुम दो लड्डू खाओ...

बच्चा : लालाजी, लालाजी, पॉकेट्स हैं चार...
बच्चा : चारों भर जाएं तो सबको नमस्कार...

Sunday, May 01, 2011

अन्वेषण... (रामनरेश त्रिपाठी)

विशेष नोट : इस कविता का ज़िक्र आज (दिनांक 1 मई, 2011) सुबह मेरी मां ने किया... उनके मुताबिक यह कविता उन्होंने तब पढ़ी थी, जब वह सातवीं कक्षा में पढ़ती थीं... इन्टरनेट पर ढूंढी, मिल गई, बेहद अच्छी लगी, सो, अब आप लोग भी पढ़ लें... कविता के रचयिता श्री रामनरेश त्रिपाठी का जन्म वर्ष 1881 में जौनपुर जिले के कोइरीपुर ग्राम में हुआ, तथा उनकी प्रारंभिक शिक्षा भी जौनपुर में हुई... श्री त्रिपाठी ने कविता के अलावा उपन्यास, नाटक, आलोचना, हिन्दी साहित्य का संक्षिप्त इतिहास तथा बालोपयोगी पुस्तकें लिखीं और कविता कौमुदी (आठ भाग में), हिन्दी, उर्दू, संस्कृत, बांग्ला की कविताएं तथा ग्राम्य गीत (कविता संकलन) संपादित और प्रकाशित किए... इनकी मुख्य काव्य-कृतियां हैं - मिलन, पथिक, स्वप्न तथा मानसी... स्वप्न पर इन्हें हिन्दुस्तान अकादमी का पुरस्कार मिला...

मैं ढूंढता तुझे था, जब कुंज और वन में,
तू खोजता मुझे था, तब दीन के सदन में...

तू आह बन किसी की, मुझको पुकारता था,
मैं था तुझे बुलाता, संगीत में, भजन में...

मेरे लिए खड़ा था, दुखियों के द्वार पर तू,
मैं बाट जोहता था, तेरी किसी चमन में...

बनकर किसी के आंसू, मेरे लिए बहा तू,
आंखें लगी थी मेरी, तब मान और धन में...

बाजे बजा-बजाकर, मैं था तुझे रिझाता,
तब तू लगा हुआ था, पतितों के संगठन में...

मैं था विरक्त तुझसे, जग की अनित्यता पर,
उत्थान भर रहा था, तब तू किसी पतन में...

बेबस गिरे हुओं के, तू बीच में खड़ा था,
मैं स्वर्ग देखता था, झुकता कहां चरन में...

तूने दिए अनेकों अवसर, न मिल सका मैं,
तू कर्म में मगन था, मैं व्यस्त था कथन में...

तेरा पता सिकंदर को, मैं समझ रहा था,
पर तू बसा हुआ था, फरहाद कोहकन में...

क्रीसस की हाय में था, करता विनोद तू ही,
तू अंत में हंसा था, महमूद के रुदन में...

प्रहलाद जानता था, तेरा सही ठिकाना,
तू ही मचल रहा था, मंसूर की रटन में...

आखिर चमक पड़ा तू गांधी की हड्डियों में,
मैं था तुझे समझता, सुहराब पीले तन में...

कैसे तुझे मिलूंगा, जब भेद इस कदर है,
हैरान होके भगवन, आया हूं मैं सरन में...

तू रूप के किरन में सौंदर्य है सुमन में,
तू प्राण है पवन में, विस्तार है गगन में...

तू ज्ञान हिन्दुओं में, ईमान मुस्लिमों में,
तू प्रेम क्रिश्चियन में, तू सत्य है सुजन में...

हे दीनबंधु ऐसी, प्रतिभा प्रदान कर तू,
देखूं तुझे दृगों में, मन में तथा वचन में...

कठिनाइयों दुखों का, इतिहास ही सुयश है,
मुझको समर्थ कर तू, बस कष्ट के सहन में...

दुख में न हार मानूं, सुख में तुझे न भूलूं,
ऐसा प्रभाव भर दे, मेरे अधीर मन में...
Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...