Thursday, October 07, 2010

मेरा रंग दे बसंती चोला... (शहीद)

विशेष नोट : शायद ही कोई ऐसा भारतीय होगा, जिसने यह गीत कभी न कभी न गुनगुनाया हो... अपने देशभक्ति से जुड़े किरदारों के चलते 'भारत कुमार' के नाम से मशहूर अभिनेता मनोज कुमार की फिल्म 'शहीद' का यह गीत मेरी नज़र में सदा अमर ही रहेगा...

फिल्म : शहीद
गीतकार : प्रेम धवन
संगीतकार : प्रेम धवन
पार्श्वगायक : मुकेश, महेंद्र कपूर, राजेंद्र भाटिया
पर्दे पर : मनोज कुमार, प्रेम चोपड़ा


मेरा रंग दे बसंती चोला...
मेरा रंग दे बसंती चोला, ओए रंग दे बसंती चोला...
मेरा रंग दे बसंती चोला, माए रंग दे बसंती चोला...

दम निकले इस देश की खातिर, बस इतना अरमान है...
दम निकले इस देश की खातिर, बस इतना अरमान है...
एक बार इस राह में मरना, सौ जन्मों के समान है...
देख के वीरों की क़ुरबानी...
देख के वीरों की क़ुरबानी, अपना दिल भी बोला...
मेरा रंग दे बसंती चोला...

जिस चोले को पहन शिवाजी, खेले अपनी जान पे...
जिस चोले को पहन शिवाजी, खेले अपनी जान पे...
जिसे पहन झांसी की रानी, मिट गई अपनी आन पे...
आज उसी को पहन के निकला, पहन के निकला...
आज उसी को पहन के निकला, हम मस्तों का टोला...
मेरा रंग दे बसंती चोला...

2 comments:

  1. वाह भाई ये गाना पढ़ाकर दिल जीत लिया ...ये गाना सुनकर आज भी देश प्रेमियों की भुजाएं फड़कने लगती हैं .बहुत सुन्दर प्रस्तुति....

    ReplyDelete
  2. दम निकले इस देश की खातिर, बस इतना अरमान है...
    दम निकले इस देश की खातिर, बस इतना अरमान है...

    ReplyDelete

Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...