विशेष नोट : हाल ही में एक सहयोगी ने अयोध्या सिंह उपाध्याय 'हरिऔध' की कविता 'एक बूंद' का ज़िक्र अपने फेसबुक एकाउंट पर किया, सो, मुझे यह दूसरी कविता भी याद आ गई... यह कविता भी मैंने बचपन में पढ़ी थी, और दार्शनिकता का समावेश है इसमें...
हैं जनम लेते जगह में एक ही,
एक ही पौधा उन्हें है पालता,
रात में उन पर चमकता चांद भी,
एक ही सी चांदनी है डालता...
मेह उन पर है बरसता एक-सा,
एक-सी उन पर हवाएं हैं बहीं,
पर सदा ही यह दिखाता है हमें,
ढंग उनके एक-से होते नहीं...
छेद कर कांटा किसी की उंगलियां,
फाड़ देता है किसी का वर वसन,
प्यार-डूबी तितलियों का पर कतर,
भौंरें का है बेध देता श्याम तन...
फूल लेकर तितलियों को गोद में,
भौंरें को अपना अनूठा रस पिला,
निज सुगंधों औ निराले रंग से,
है सदा देता कली जी की खिला...
है खटकता एक सबकी आंख में,
दूसरा है सोहता सुर-सीस पर,
किस तरह कुल की बड़ाई काम दे,
जो किसी में हो बड़प्पन की कसर...
बचपन से ही कविताओं का शौकीन रहा हूं, व नानी, मां, मौसियों के संस्कृत श्लोक व भजन भी सुनता था... कुछ का अनुवाद भी किया है... वैसे यहां अनेक रचनाएं मौजूद हैं, जिनमें कुछ के बोल मार्मिक हैं, कुछ हमें गुदगुदाते हैं... और हां, यहां प्रकाशित प्रत्येक रचना के कॉपीराइट उसके रचयिता या प्रकाशक के पास ही हैं... उन्हें श्रेय देकर ही इन रचनाओं को प्रकाशित कर रहा हूं, परंतु यदि किसी को आपत्ति हो तो कृपया vivek.rastogi.2004@gmail.com पर सूचना दें, रचना को तुरंत हटा लिया जाएगा...
Monday, July 13, 2009
फूल और कांटा... (अयोध्या सिंह उपाध्याय 'हरिऔध')
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment