Monday, August 02, 2010

तुम्ही हो माता, पिता तुम्ही हो... (फिल्मी प्रार्थना)

विशेष नोट : सुनील दत्त तथा मीना कुमारी अभिनीत वर्ष 1961 में बनी हिन्दी फिल्म 'मैं चुप रहूंगी' में फिल्माया गया यह गीत आज भी बहुत-से विद्यालयों में प्रार्थना के रूप में गाया जाता है...

रचनाकार : राजेंद्र कृष्ण
फिल्म : मैं चुप रहूंगी
पार्श्वगायन : लता मंगेशकर
संगीतकार : चित्रगुप्त

तुम्ही हो माता, पिता तुम्ही हो, तुम्ही हो बंधु, सखा तुम्ही हो...
तुम्ही हो माता, पिता तुम्ही हो, तुम्ही हो बंधु, सखा तुम्ही हो...

तुम्ही हो साथी, तुम्ही सहारे, कोई न अपना, सिवा तुम्हारे...
तुम्ही हो साथी, तुम्ही सहारे, कोई न अपना, सिवा तुम्हारे...
तुम्ही हो नैया, तुम्ही खिवैया, तुम्ही हो बंधु, सखा तुम्ही हो...
तुम्ही हो माता, पिता तुम्ही हो, तुम्ही हो बंधु, सखा तुम्ही हो...

जो खिल सके न, वो फूल हम हैं, तुम्हारे चरणों की, धूल हम हैं...
जो खिल सके न, वो फूल हम हैं, तुम्हारे चरणों की, धूल हम हैं...
दया की दृष्टि सदा ही रखना, तुम्ही हो बंधु, सखा तुम्ही हो...
तुम्ही हो माता, पिता तुम्ही हो, तुम्ही हो बंधु, सखा तुम्ही हो...


5 comments:

  1. बहुत सुना करते थे कभी रेडियो के ज़माने में ..भक्ति भाव का अनुपम गीत.

    ReplyDelete
  2. :-) नमस्कार अल्पना जी... काफी समय के बाद दर्शन हुए आपके...

    ReplyDelete
  3. अब भी हम गुनगुनाते हैं इस गीत को

    ReplyDelete
  4. बहुत प्यारा गीत

    ReplyDelete

Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...